ग्रैंड मास्टर चोआ कोक सूई के महासमाधि दिवस पर नि:शुल्क प्राणिक हीलिंग शिविर का आयोजन

हाजीपुर- दिनांक 19 मार्च 2019 को डिवाइन इंडिया साइंस एंड स्पिरिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन- दिशा की शाखा प्राणिक हीलिंग मेडिटेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर परिसर,महाराणा प्रताप काॅलोनी,हाजीपुर में ग्रैंड मास्टर चोआ कोक सूई, जो प्राणिक हीलिंग एवं अर्हेटिक योग के संस्थापक हैं, की बारहवें महासमाधि दिवस पर जुड़वें हृदयों पर ध्यान,दरिद्र नारायण भोज एवं निःशुल्क प्राणिक हीलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्रैंड मास्टर के चित्र पर माल्यार्पण संस्था के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने किया,श्री तिवारी ने मास्टर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मास्टर एक वैज्ञानिक सोच के व्यक्ति थे,केमिकल इंजीनियर थे उन्होंने भारत समेत अनेक देशों की यात्रा करके बिना दवा एवं बिना छुए हुए चिकित्सा की. जिसे आज हम प्राणिक हीलिंग के रूप में जानते हैं का आविष्कार किया!यह पद्धति हमारे भारत के अथर्ववेद में भी आता है जिस का आधुनिक रूप मास्टर ने प्रस्तुत किया है!आज मास्टर की महा समाधि दिवस है, इस अवसर पर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है!मास्टर का सपना है कि प्रत्येक घर में कम से कम एक प्राणीक हीलर बनें और बिना दवा के स्वस्थ रहें!इस अवसर पर जुङवें हृदयों पर ध्यान के माध्यम से आत्म जागरण का अभ्यास किया गया!प्राण ऊर्जा को अधिक से अधिक अपने अंदर आत्मसात कैसे किया जाए और उसके माध्यम से जनसामान्य को लाभ कैसे पहुंचाया जाए इस पर भी प्रकाश डाला गया। ध्यान से अपने समस्त समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है,यह भी बताया गया। उपस्थित लोगों का निशुल्क प्राण चिकित्सा भी किया गया।दिशा के सदस्यों के द्वारा दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें गरीबों को निशुल्क भोजन वस्त्र इत्यादि प्रदान किया गया!इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने ध्यान को अपने जीवन में धारण करने का संकल्प लिया, एवं अधिक से अधिक लोगों का कल्याण करने का भी संकल्प लिया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में दिशा के मीडिया प्रभारी एवं प्रसिद्ध प्राणीक हीलर उमेश तिवारी, सविता तिवारी, प्रमोद तिवारी, प्रणव तिवारी, पुष्पांजलि प्रज्ञा, अर्णव तिवारी, अन्नपूर्णा भारती अनुराधा रानी ,मौसम, सोनी ,सावित्री देवी ,लल्लन मियां, भूषण यादव, मोहन राम, गोकुल सिंह एवं मधुबाला सिन्हा जी का रहा।
रिपोर्ट-उमेश तिवारी

Ravi sharma

Learn More →