गुलजार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय डी – लिट से करेगा सम्मानित-प्रयागराज

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
प्रयागराज — प्रसिद्ध गीतकार , कवि , पटकथा लेखक , फ़िल्म निर्देशक व नाटककार व प्रसिद्ध शायर गुलजार को कविता , फिल्म एवं संस्कृति में उनके योगदान के लिये इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने डीलिट की मानद उपाधि देने का निर्णय लिया है। उन्हें यह उपाधि 23 सितंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में प्रदान की जायेगी। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत घोष के इस प्रस्ताव को बुधवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा। काउंसिल ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया और सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इसके साथ ही समारोह में एक साथ दो सत्रों वर्ष 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को पदक और इन सत्रों में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने वालों को उपधि दी जायेगी। इससे पहले भी गुलजार को पद्मभूषण सहित आस्कर अवार्ड और दादा फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। गुलज़ार ने विश्वविद्यालय के आमंत्रण को स्वीकार करते हुये प्रयागराज पहुंचने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
इसके अलावा समारोह में कुलाधिपति के हैसियत से आशीष चौहान , चीफ रेक्टर की हैसियत से महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शामिल होंगी। जबकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर डीपी सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होंगे। बताते चलें कि कोविड के कारण इविवि में पिछले साल दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो सका था।

Ravi sharma

Learn More →