गुजरात में दोनों सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गांधीनगर — केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव आज संपन्न हुआ। एक ओर भाजपा ने यहां से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात राज्यसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली है। बीजेपी की ओर से उम्मीदवार विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगल जी ठाकोर जीत दर्ज करने में सफल हो गये। उपचुनाव में बीजेपी को 99, बीटीपी को 02 और एनसीपी को 01 वोट मिला है। अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने क्रॉस वोटिंग की. वहीं राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू का वोट तकनीकी गलती के कारण अयोग्य हो गया।

Ravi sharma

Learn More →