गीताप्रेस के वर्ष शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिये दुनियां भर में मशहूर गीताप्रेस अपनी स्थापना के सौवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। गीताप्रेस अपनी स्थापना के सौवें वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मनायेगा।
गीताप्रेस का शताब्दी वर्ष समारोह चार दिसंबर को ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया जायेगा। संसद भवन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से गीताप्रेस के विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये निमंत्रण दिया , जिसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। पन्द्रह मिनट की इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को शताब्दी वर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 14 मई को गीताप्रेस शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है और 03 मई 2023 को सौ वर्ष पूरे हो जायेंगे। इसी क्रम में चार दिसंबर को स्वर्गाश्रम ऋषिकेश में गीता जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बताते चलें कि शताब्दी वर्ष समारोह के अन्तर्गत गीताप्रेस का यह दूसरा सबसे बड़ा आयोजन होगा। इससे पूर्व 04 जून को गोरखपुर के गीताप्रेस में शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। गीताप्रेस के ट्रस्टियों ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को तीन सौ रंगीन चित्रों के साथ पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित श्रीरामचरितमानस और गुजराती संस्करण में प्रकाशित सचित्र गीता भेंट की। गीताप्रेस प्रतिनिधिमंडल में देवी दयाल अग्रवाल , ईश्वर प्रसाद पटवारी , नारायण प्रसाद अजीत सरिया , मुरली मनोहर सराफ , कृष्ण कुमार खेमका , परीक्षित अग्रवाल शामिल थे।

Ravi sharma

Learn More →