गाँव की बेटी नम्रता पटेल बनीं सहायक संचालक, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायगढ़-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ – जिले के खरसिया विधानसभा अंतर्गत आनेवाले उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल के गृहग्राम नंदेली के कुमारी नम्रता पटेल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक संचालक योजना एवं सांख्यिकी पद के लिये लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के पश्चात जारी अंतिम सूची में पांँचवें स्थान पर चयनित हुई है । गांव के बेटी की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर गाँव सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है। नम्रता का मानना है कि कोई भी साधारण स्तर का विद्यार्थी भी अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर मेहनत करते हुए सफलता की ओर अग्रसर हो सकता है। शुरू से ही मेधावी छात्रा रही नम्रता बी०ई० कम्प्युटर साईंस की पढ़ाई ओ०पी० जिन्दल तकनीकी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाल प्रतियोगी परीक्षा पी०एस०सी० की तैयारी करने लगी एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के परीक्षा में चयनित होकर पूरे प्रदेश में पंँचम स्थान प्राप्त की है। गौरतलब है कि उक्त पद पर केवल दस पदों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया था। जिस पर चयनित होकर नम्रता ने गाँव एवं जिला का नाम रोशन किया है।

Ravi sharma

Learn More →