गर्मी ने निगली सैकड़ों जिंदगियां,गया के जिलाधिकारी ने जिले मे लगाई धारा 144-पटना-

पटना-आसमानी आग से जिले की जनता को बचाने के लिए गया के जिलाधीकारी ने जिला मे दोपहर में धारा 144 लागू कर दी है.
उत्तर भारत में लगातार पारे के चढ़ने के कारण प्रशासन भी परेशान है.आग उगलते सूरज की वजह से बीमार पड़ने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में गर्मी से अपने जिले की जनता को बचाने के लिए गया के डीएम ने दोपहर के समय में धारा 144 लागू कर दी है. डीएम ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और गैरसरकारी निर्माण कार्यों को भी रोकने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मनरेगा से जुड़े मजदूरी कार्य और कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाने की भी मनाही है.

बिहार सरकार का फैसला

भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में आगामी 22 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी है.
 बिहार में लू लगने से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि सरकार ने अबतक 78 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि की है.जहां औरंगाबाद में 34 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है,वहीं गया में मौत का आंकड़ा अबतक 31 है.

Report by Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →