गया के गांधी मैदान में खादी मेला, खादी के वस्त्र आरामदायक भी, फैशनेबल भी–दिलीप कुमार

खादी के वस्त्र आरामदायक भी, फैशनेबल भी : दिलीप कुमार

गया–बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गया के गांधी मैदान में खादी मेला लगाया गया है, जिसका उद्घाटन गया के उप विकास आयुक्त विनोद दुहन और बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद आयोजित समारोह में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन ने कहा कि गया में खादी मेला का आयोजन हर्ष की बात है। खादी और चरखा का संबंध देश की स्वतंत्रता से है। खादी के वस्त्र आरामदायक होने के साथ-साथ सुकूनदायक भी होते हैं।

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि गया के गांधी मैदान में यह खादी मेला 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मेला में एक सौ स्टाल लगाए गए हैं। मेला प्रांगण में दो डेमो मंडप भी हैं जहां खादी बनाने की प्रक्रिया के बारे में भ्रमणकारियों को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खादी का संबंध देश की आजादी और महात्मा गांधी से रहा है। महात्मा गांधी ने हर गांव में चरखा और स्वावलंबन की बात कही। उन्होंने स्वयं ही चरखे पर सूत काता और अपने सारे अनुयायियों को सूत काटने के लिए प्रेरित किया। अब खादी को और ट्रेंडी बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन तथा खादी फोर ट्रांसफॉरमेशन देश का नया नारा है। दिलीप कुमार ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग बिहार में लाखों लोगों की आजीविका का साधन है। हम सबको अपने ग्रामीण व्यवस्था की मजबूती के लिए मिलकर काम करना है और गांव गांव में रोजगार के सैकड़ों अवसर पैदा करने हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि खादी मेला में आकर प्रदेश के बुनकरों और ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। उद्घाटन समारोह में गया जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा, खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी अभय कुमार, राजीव कुमार शर्मा, सैयद अब्बास आदि भी उपस्थित रहे। खादी मेला में भागलपुर, मधुबनी, नवादा, जमुई, नालंदा, शिवहर सहित अनेक जिलों के खादी और ग्राम उद्योग के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाएं भाग ले रही है।

Ravi sharma

Learn More →