गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आए भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवी-हाजीपुर

हाजीपुर-भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली के तत्वावधान में स्थानीय राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला 2021 के अवसर पर सहायता सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालय से आए स्काउट्स गाइड्स ने गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की सेवा कर एक मिसाल पेश किया । एक ओर जहां स्काउट्स एवं गाइड्स सड़कों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आए वहीं दूसरी तरफ विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आए। जिला प्रशासन ने भी स्काउट्स एवं गाइड्स के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों के मेहनत की बदौलत आज हम बहुत बड़े कार्य को पूरा करने में सफल हुए हैं ,आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवी कई शिफ्टों में बटकर अपनी सेवा देते रहे‌। खासकर सबसे व्यस्ततम चौराहा गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, नखास चौक और कोनहारा घाट के मुख्य मार्ग पर इन बच्चों ने आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आए वहीं दूसरी ओर नेपालिया छावनी के पास कोनहारा घाट की तरफ जाने वाले सड़क पर चैन बनाकर लोगों को सावधानीपूर्वक आने-जाने के लिए प्रेरित कर रहे थे ।खासकर कौनहारा के विभिन्न घाटों पर जहां श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ थी वहां भीड़भाड़ को नियंत्रित कर लोगों को एक जगह एकत्रित न होकर इधर उधर आने जाने की सलाह दे रहे थे । जिला प्रशासन ने भी इन बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवी ने जो काम किया है ,आपके काम की बदौलत प्रशासन का काम बेहद आसान हो जाता है। जहां प्रशासन नहीं पहुंच पाता है वहां आप छोटे- छोटे बच्चे पहुंचकर लोगों की सेवा करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि हम सभी समाज सेवा की भावना से काम करते हैं । सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।आप लोगों ने असहाय, बुजुर्गों एवं दिव्यांग व्यक्तियों की सेवा करने का जो काम किया है वह सराहनीय है। इस समाज सेवा शिविर में लगभग 400 स्काउट्स गाइड्स ने अपनी सेवा दी । लगभग 90 स्काउट शिक्षक एवं गाइड कैप्टन इन बच्चों की देखरेख के लिए लगाया गए। इस समाज सेवा शिविर को सफल बनाने में जिला सचिव बिष्णुकांत झां, ,सौरभ कुमार, अभिषेक रंजन ,श्रवण कुमार, उमेश तिवारी,जितेश,अरविंद की अहम भूमिका रही।

Ravi sharma

Learn More →