केन्द्रीय गृहमंत्री का कोरबा दौरा सात जनवरी को

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कोरबा – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 07 जनवरी को अल्प प्रवास के लिये कोरबा (छत्तीसगढ़) आयेंगे। उनके दौरे का जारी शेड्यूल के मुताबिक गृहमंत्री शाह झारखंड से बिलासपुर एयरपोर्ट और यहां से बीएसएफ के हैलीकॉप्टर से कोरबा सीएसईबी हैलीपेड पहुंचेंगे। इस दौरान वे सबसे पहले हसदेव तट पर स्थित मां सर्वमंगला की पूजा आराधना करेंगे। यहां से इंदिरा स्टेडियम पहुंचेंगे और कोरबा में आकांक्षी जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे पंचवटी में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद एसईसीएल हैलीपेड से बिलासपुर एयरपोर्ट चकरभाठा के लिये रवाना हो जायेंगे। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के दस जिले कोरबा , राजनांदगांव , महासमुंद , कांकेर , नारायणपुर , दंतेवाड़ा , बीजापुर , बस्तर , कोंडागांव और सुकमा आकांक्षी जिले घोषित किये गये हैं। वर्ष 2018 में शुरू हुये आकांक्षी जिले के कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों की पहचान कर उनके समग्र विकास में सहायता करना है। देश के 28 राज्यों से 115 जिलों की पहचान हुई है। इन जिलों में मुख्य रूप से पांच विषयों स्वास्थ्य एवं पोषण , शिक्षा , कृषि एवं जल संसाधन , वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास और बुनियादी आधारभूत ढांचे पर केंद्रित है।

कलेक्टर ने ली बैठक
➖➖➖➖➖➖
गृहमंत्री शाह के प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर संजीव झा और एसपी संतोष सिंह ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर-एसपी ने शहर में सुरक्षा एवं यातायात संबंधी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुये उनके दौरा के प्रस्तावित जगहों और यातायात रूट में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा। साथ ही केंद्रीय मंत्री के साथ आने वाले वीवीआईपी अधिकारियों और मेहमानों के लिये प्रोटोकॉल के हिसाब से ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिये विभागों के रेस्ट हाउस और सार्वजनिक उपक्रमों के रेस्ट हाउस में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।

Ravi sharma

Learn More →