केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोबारा हुये एम्स में भर्ती-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

नई दिल्ली — गत माह कोरोना संक्रमण से उबरने के बावजूद भी गृहमंत्री अमित शाह को लगातार सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में साँस लेने में तकलीफ के चलते देर रात 11:00 बजे उन्हें एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती करवाया गया है। पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। हालांकि इलाज के कारण कोरोना निगेटिव पाये जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले 02 अगस्त के महीने में गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज किया। करीब दो हफ्ते में अमित शाह ने कोरोना को मात दी और 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही अमित शाह को हल्के बुखार की शिकायत पर एम्स में भर्ती किया गया था। करीब 12 दिन के इलाज के बाद 31 अगस्त को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। अब इस बार फिर से देर रात उन्हें साँस लेने में तकलीफ के चलते एम्स में भर्ती किया गया है।

Ravi sharma

Learn More →