केंद्र सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन — मरकाम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मिट्टी तेल का कोटा घटाये जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है , छत्तीसगढ़ के हितों की अनदेखी कर रही है. कई गांवों में अभी बिजली नहीं पहुँची है। मरकाम ने कहा मिट्टी तेल और अन्य मुद्दों को लेकर हम केंद्र सरकार के खिलाफ सात जुलाई से सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कल मंगलवार से चार दिनों तक बस्तर दौरे की शुरुआत होगी। साथ ही निगम मंडलों में नियुक्ति पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले निगम मंडलों में नियुक्ति होगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में होनेवाले उपचुनाव में भी सफलता मिलने का भरोसा दिलाया।

Ravi sharma

Learn More →