कुछ देर में होगी योगी कैबिनेट की बैठक,कमिश्नर प्रणाली पर लग सकती है मुहर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ — उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाली है। लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर मुहर लग सकती है। अगर ये प्रस्ताव पास हो गया तो लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जायेगा। पुलिस कमिश्नर का पद आईजी रैंक का हो सकता है।इस सिस्टम में दो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर होंगे। एक कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर देखेंगे जबकि दूसरा पुलिस मुख्यालय का काम काज देखेंगे।
उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक वैसे तो मंगलवार को होती है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 14 व 15 को लखनऊ से बाहर रहने के कारण बैठक आज हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज 09:30 बजे से होने वाली प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इसमें लखनऊ और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के बाद गोरखपुर रवाना होंगे। उनका गोरखपुर में 15 जनवरी तक का कार्यक्रम है। कैबिनेट बैठक में पुलिस आयुक्त प्रणाली, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना सहित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

Ravi sharma

Learn More →