कुंडलपुर महोत्सव में सैंड आर्ट के सुपरस्टार मधुरेन्द्र विखेरेंगें,अपनी कला का जौहर, डीएम ने दी स्वीकृति महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन करेंगें

नालंदा (बिहारशरीफ/कुंडलपुर)- 17 अप्रैल से शुरू हो रहें दो दिवसीय ऐतिहासिक कुंडलपुर महोत्सव प्रत्येक वर्ष बिहार सरकार और जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा आयोजित किया जाता है.इस बार जिले के कुंडलपुर में विराजमान भगवान महावीर की जन्मस्थली भूमि नंद्यावर्त महल परिसर के मुख्य द्वार के ठीक सामने मैदान में बनी सैंड आर्ट के सुपरस्टार विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां महावीर की जीवन से प्रेरित होकर सभी मतदाताओं को जागरूक भी करेंगी। इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन करेंगें। इसके लिए गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सैंड आर्ट प्रदर्शन के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसकी पुष्टि करते एनडीसी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले स्वीप आईकॉन सह बिजबनी घोड़ासहन निवासी सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र के सैंड आर्ट प्रदर्शनी के लिए 30/20 का जगह सहित रंग-बिरंगे अबीर की व्यवस्था इवेंट मैनेजर रविंद्र कुमार के हवाले से करा दी गयी हैं। बता दे कि मधुरेन्द्र द्वारा बनाई गयीं रेत कलाकृतियां देश विदेश के कोने-कोने से घूमने देश-प्रदेश के जैनधर्म के सैलानियों, वरीय अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमलोगों के स्वागत के लिए बनाई जा रहीं हैं।

टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →