काली घाट से तेज बहाव में बहा किशोर अब तक लापता -सोनपुर

सोनपुर — सावन कि पहली सोमवारी को हरिहर क्षेत्र सोनपुर में भगवान शिव को जलार्पण करने पहुंचे तीन किशोर काली घाट के नारायणी नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए.मौके पर लोगों कि सजगता और एसडिआरएफ के सहयोग से दो किशोरों को बचा लिया गया मगर तीसरे का पता नहीं चल पा रहा है.

परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान हैं परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है.घटना के दुसरे दिन मंगलवार को भी एसडीआरएफ के क्रमिक विकास कुमार,भूषण कुमार साथ में परिजन व स्थानीय समाजसेवी लालबाबू पटेल के द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक काली घाट से गांधी सेतु होते हुए कंगन घाट तक रेस्क्यू किया गया मगर तेज बहाव में बहे किशोर का कुछ अता-पता नहीं चल सका.

स्थानीय समाजसेवी लालबाबू पटेल ने बताया कि दानापुर मुबारकपुर कृषि फार्म के भरत राय के पूत्र नीतीश अपने तीन साथियों के साथ सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आया था इस बीच वह अपने दोस्तों के साथ बैरिकेडिंग के बाहर स्नान करने लगा. स्नान करने के क्रम में तीनों गहरे पानी में डूबने लगे. दो किशोरों को किसी तरह एसडीआरएफ के क्रमिकों ने तो बचा लिया वहीं नीतीश पानी के तेज धारे में बह गया.

Ravi sharma

Learn More →