कांग्रेस ने किया आज घोषणा पत्र जारी, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — कांग्रेस ने नगरीय निकाय के लिये आज घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें मुख्यमंत्री मितान योजना पर ज्यादा फोकस किया गया है। नगरीय निकाय में हर नागरिक से डोर टू डोर संपर्क का तरीक़ा अपनाया जायेगा। इस योजना के तहत सौ से अधिक सेवाओं को अब घर पहुँच सर्विस में बदला जायेगा। इन योजनाओं में बिजली बिल से लेकर DL शामिल है।इसके लिये मुख्यमंत्री मितान के रुप में बेरोज़गार युवाओं को शामिल किया जायेगा। हर नगरीय निकाय में इस मितान योजना के ज़रिये आठ से दस हज़ार युवाओं को रोज़गार मिलेगा। चार पेज के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 बिंदुओं को शामिल किया है। इसमें पार्टी ने ऐसी योजनाओं को शामिल किया है जो पहले से ही राज्य में चल रही है या घोषणा पत्र में शामिल करने के लायक नहीं है। घोषणा पत्र में सरकार के 10 साल के काम काज पर ज्यादा फोकस किया गया है। कांग्रेस के 10 में से 04 घोषणायें गांधी-नेहरू के नाम पर हैं। महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना, जवाहर जिम योजना, इंदिरा गांधी हरित अभियान, राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र को शुरू करने का किया वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है। कांग्रेस ने पुरानी योजनाओं को ही नये नाम से घोषणा पत्र में शामिल किया है।

Ravi sharma

Learn More →