कांग्रेस की नीति और नियत दोनो सही नही है — नरेन्द्र मोदी

कोरबा — लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि नक्सली हमले कांग्रेस द्वारा नक्सलियों के हौसला बढ़ाया जाने से हो रहे हैं। कांग्रेस जिसे अपना मेनिफेस्टोक कहती है वो उसका ढकोसला पत्र है। आज इन नक्सलियों का हौसला इनके इस ढकोसला पत्र को देखकर ही फिर बढ़ने लगा है । कांग्रेस पर तंज कसते हुये पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार की गुलामी, उस परिवार का हुक्म मानना ही कांग्रेस की सच्चाई है। लोगों के साथ विश्वासघात करने में, उन्हें धोखा देने में कांग्रेस को दशकों का अनुभव है। कांग्रेस की न नीयत साफ रही है औऱ न ही नीतियां। एक बार मजबूर सरकार बन गई तो ये लोग फिर कोयला खानों की बंदरबांट करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐलान किया कि अगर उसकी सरकार बनी तो वो राष्ट्रद्रोह का कानून समाप्त कर देंगे। छत्तीसगढ़ को फिर से हिंसा के भयानक दौर में धकेलने की साजिश चल रही है। नक्सलियों और माओवादियों के इन समर्थकों से आपको सावधान रहने की जरुरत है। कांग्रेस का पंजा सिर्फ नक्सलियों के साथ ही नहीं बल्कि उन लोगों के साथ भी है जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने अंत में कहा कि लोगों के साथ विश्वासघात करने में, उन्हें धोखा देने में कांग्रेस को दशकों का अनुभव है। कांग्रेस की न नीयत साफ रही है और न ही नीतियां। एक बार मजबूर सरकार बन गई तो ये लोग फिर कोयला खानों की बंदरबांट करेंगे। एक तरफ कांग्रेस आपसे सुविधाएं छीनने की बात कर रही है, वहीं भाजपा ने अपनी योजनाओं को विस्तार देने का संकल्प लिया है। 23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार आने वाली है। आप सब से अपील है कि हमें अपना आशीर्वाद दें।

रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →