कहानियां ही कहानियां के तहत “खिचड़ी” कहानी को बच्चों ने बहुत ही उत्साहित होकर सुना–प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन

पटनासिटी — स्वयंसेवी संस्था “प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन” के द्वारा समर कैम्प के दौरान बच्चों के भाषायी कौशल को बढ़ावा देने, ध्यान से सुनने हेतु प्रेरित करने एवं बच्चों के शिक्षा में कहानी के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आभासी माध्यम से कहानी सुनने व सुनाने हेतु “कहानियां ही कहानियां” के तहत प्रतिदिन बच्चों के लिए एक नई और मजेदार कहानी प्रथम सदस्यों के द्वारा माता,स्वयं सेविका,आंगनवाड़ी सेविका,शिक्षक व बच्चों के समूह में भेजी जा रही थी.

इस कड़ी में आज दिनांक 25 जून,2022 को “खिचड़ी”की कहानी को सभी (माता,स्वयं सेविका,आंगनवाड़ी सेविका,शिक्षक,अभिभावकों व बच्चों के समूह)के द्वारा सुनी गई.माताओं के समूह और बच्चों ने मिलकर कहानी सुनी व रोल प्ले किया.बच्चे खिचड़ी की कहानी सुनते हुए मजा ले रहे थे,मानो वे खिचड़ी खा रहे हों.बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ “खिचड़ी”कहानी को सुना जो बेहद ही आसान तरीकों से बनाया जाने वाला भोजन जिसे बच्चे बड़े चाव के साथ खाते हैं.

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रथम सदस्यों सोनी कुमारी, संध्या कुमारी,अंशु सोनालिका, चांदनी कुमारी, पायल कुमारी, रानी कुमारी ,सुधांशु कुमार,शिवानी घोष, सुनीता कुमारी,अनिता मिश्रा ,सुबोध कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Ravi sharma

Learn More →