कल होगी लोकसभा चुनावों की मतगणना,चुनाव आयोग ने बनाया कंट्रोल रुम-नईदिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरणों के सम्पन्न हुये चुनावों की मतगणना कल 23 मई गुरूवार को सुबह आठ बजे से होगी जिसके लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है । निर्वाचन आयोग ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में ईवीएम से संबंधित शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु निर्वाचन सदन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे काम करेगा । मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिये कंट्रोल रूम के नंबर 011-23052123 पर फोन किया जा सकता है ।
निर्वाचन सदन से संचालित कंट्रोल रूम चुनाव परिणाम आने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसके जरिये ईवीएम की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों से कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद आयोग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके जरिये सभी लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिये बनाये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मशीनों के रखरखाव संबंधी शिकायतों पर सीधे कंट्रोल रूम से जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Ravi sharma

Learn More →