करपात्री जयंती पर आज होगा देश भर में कार्यक्रम-

अरविंद तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — सर्वभूतहृदय यतिचक्र चूड़ामणि स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज (धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी) की 112 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज देश भर में शिवार्चन रूद्राभिषेक , विचार गोष्ठी , सत्संग , वृक्षारोपण , फल वितरण , सहस्त्रार्चन पूजन आराधना , भजन संध्या का भव्यतम कार्यक्रम आयोजित है ।
गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पावन मार्गदर्शन में धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्य वाहिनी , आनंद वाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तत्वाधान में सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ , पर्यावरण शुद्धि , गौ रक्षा , जलसंकट निवारण , हिंदुओं के प्रशस्त मानबिन्दुओं की रक्षा हेतु विविध कार्यक्रम स्वामी श्री करपात्री जी महाराज द्वारा संचालित अभियान की पूर्ति हेतु समायोजित है।

सुदर्शन संस्थानम् में होगा बैठक एवं धार्मिक आयोजन

इसी कड़ी में श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पुरीपीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा संस्थापित श्रीसुदर्शन संस्थानम् , श्रीशंकराचार्य आश्रम , रावांभाठा , रायपुर में श्रीरूद्राभिषेक प्रातःकालीन तथा सायं सत्र में संगठन की प्रादेशिक बैठक आयोजित की गई है। जहाँ सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक श्रीरूद्राभिषेक एवं श्रीकरपात्री जी प्राकट्य महोत्सव , दोपहर 01 से 02.30 बजे तक भोजन प्रसाद , अपराह्न 2.30 से 05 :00 बजे तक संगठन के प्रादेशिक इकाई की बैठक संपन्न होगी जिसमें समस्त प्रादेशिक पदाधिकारी , जिला प्रमुख एवं सक्रिय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Ravi sharma

Learn More →