कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स{कैट} कि बोधगया बैठक संपन्न,सुदामा कुमार बने गया जिला अध्यक्ष-

बोधगया-कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स{कैट}की एक अहम बैठक आज बोधगया स्थित महामाया पैलेस होटल में की गई.ज्ञात हो कि यह संस्था छोटे और फुटकर व्यवसायियों के हितों के लिए,उनके समस्याओं के समाधान के लिए, सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ दिलाने आदि के लिए कार्यरत है.

आज की बैठक मे प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा सुदामा कुमार को गया जिला का कैट अध्यक्ष नियुक्त किया गया,जिसके बाद वह जिला कमेटी का गठन करेंगे.गौरतलब है कि श्री सुदामा कुमार होटल के व्यवसाय से जुड़े हैं और बोधगया स्थित महामाया पैलेस के मालिक है.कार्यक्रम का शुभारंभ गया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप एवं कैट के अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.बैठक में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के चेयरमैन कमल नोपाणी,बिहार इकाई के अध्यक्ष अशोक वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव,महासचिव रमेश गांधी,सचिव दिलीप कुमार,कार्यकारिणी के पदाधिकारी शंकर पांडे सहित जिले के सैकड़ों छोटे और फुटकर व्यवसाई मौजूद थे.

कैट के गया जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष सुदामा कुमार के साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों ने उपस्थित व्यवसायियों को यह विश्वास दिलाया कि कैट भविष्य में हर प्रकार से आप सबकी मदद करेगी.वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसाय करना कोई दोयम दर्जे का काम नहीं है,देश में इतनी नौकरी उपलब्ध नहीं है कि सरकार सभी को नौकरी दे सके,इसलिए सबको स्वरोजगार अपनाना होगा तभी स्वयं के विकास के साथ देश का विकास भी मुमकिन है.सरकारे आती-जाती रहती हैं मगर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा,आपके समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेगा.देखे विडियो…

Ravi sharma

Learn More →