ऑस्कर पुरस्कार में बिल स्मिथ को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
लांस एंजेलिस (अमेरिका) – एंटरस्टेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आस्कर अवार्ड शो अमेरिका के लांस एंजेलिस के बालीवुड एंड हाईलैड सेंटर के डाल्बी थियेटर में आयोजित किया गया। यहां आयोजित 94वें अकादमी पुरस्कार समारोह में चौबीस श्रेणियों में प्रतिष्ठित ऑस्‍कर पुरस्‍कार वितरित किये गये हैं। इसमें विल स्मिथ को फिल्‍म किंग रिचर्ड में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के लिये पुरस्‍कार प्रदान किया गया , यह उनके करियर का पहला ऑस्कर है। जेसिका चैस्टेन को फिल्‍म द आईज ऑफ टैमी फेय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। वेस्ट साइड स्टोरी के लिये एरियाना डीबोस को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया। फिल्‍म कोडा को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार मिला है , इसे तीन श्रेणियों में नामांकित किया गया था और इसने तीनों में पुरस्‍कार हासिल किया है। सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार ट्रॉय कोत्सुर को दिया गया है , वे ऑस्कर हासिल करने वाले पहले बधिर अभिनेता हैं। ड्यून फिल्‍म ने ऑस्कर में अपने दस नामांकन में से छह पुरस्कार जीते। ये सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल स्कोर , छायांकन , दृश्य प्रभाव , फिल्म संपादन , ध्वनि और प्रोडेक्‍शन डिजाइन के लिये दिये गये हैं। जेन कैंपियन ने फिल्म द पावर ऑफ द डॉग के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है , वे इस श्रेणी में दो बार प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली महिला हैं। वर्ष 1994 में उन्हें द पियानो के लिये नामांकित किया गया था। दस श्रेणियों में नामांकित हुई फिल्म दून को छह पुरस्कार प्रदान किये गये हैं।

क्या है ऑस्कर ?
➖➖➖➖➖
ऑस्कर अकादमी अवॉर्ड्स जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है। एक ऐसा सम्मान है , जिसे अमेरिकन अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्ट्रस, आर्टिस्ट और राइटर्स सहित अन्य स्टार्स को उनकी फील्ड में पहचान देने के लिये दिया जाता है। बता दें कि ऑस्कर का पहला समारोह वर्ष 1929 में हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में आयोजित किया गया था।

किसे मिला कौन सा अवार्ड ?
➖➖➖➖➖➖➖➖
बेस्ट पिक्चर- कोडा , बेस्ट एक्ट्रेस- जेसिका चेस्टन (द आइज ऑफ टैमी फेय) , बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड) , बेस्ट डायरेक्टर- जेन कैंपियन ( द पावर ऑर द डॉग) , बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर: ड्राइव माय कार (जापान) , बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी) , बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर :ट्रॉय कोटसर , बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर : एनकान्टो ,
बेस्ट ओरिजनल स्कोर: हांस जिमर (ड्यून) , बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी :ग्रेग फ्रैसर (ड्यून) ,बेस्ट विजुएल इफैक्ट्स : ड्यून ,बेस्ट फिल्म एडिटिंग: जोय वॉकर (ड्यून) , बेस्ट साउंड : ड्यून , बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन :ड्यून , बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग : द आइज ऑफ टैमी फेय , बेस्ट एनिमेटेड शॉट : द विंडशील्ड वाइपर।

भारतीय सिनेमा ऑस्कर से नदारद
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
इस बार भी इंडियन सिनेमा की कोई भी फिल्म नॉमिनेशन में जगह बनाने में नाकाम रही। हालांकि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ को नॉमिनेशन के लिये भेजा गया था , लेकिन वह ऑस्कर में दावेदार नहीं बन सकी। अब तक भारत की सिर्फ तीन फिल्में ही नॉमिनेट हो सकी हैं। बता दें कि 11 साल से भारत एक भी ऑस्कर नहीं जीत सका है। आखिरी बार वर्ष 2009 में दिग्गज संगीतकार ए० आर० रहमान और प्रसिद्ध लेखक गुलजार को फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के लिये ऑस्कर मिला था। पहली बार भारतीय फिल्म ‘गांधी’ के लिये वर्ष 1983 में भानू अथैया ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में ऑस्कर जीता था।

Ravi sharma

Learn More →