‘एक देश, एक राशन कार्ड बनायेगी मोदी सरकार-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली: खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर राज्य के खाद्य सचिवों के साथ सम्मेलन में खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार ‘एक देश एक राशन कार्ड’ बनाने की ओर अग्रसर है ताकि कार्डधारक देश में कहीं भी किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज प्राप्त कर सके। इस सम्मेलन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) और राज्य भंडारण निगम (एसडब्ल्यूसी) के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इसके अलावा पासवान ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के कुशल क्रियान्वयन, पूर्ण कम्प्यूटरीकरण, खाद्यान्नों के भंडारण और वितरण में पारदर्शिता और एफसीआई, सीडब्ल्यूसी और एसडब्ल्यूसी डिपो के डिपो ऑनलाइन सिस्टम (डॉस) के साथ समन्वय सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

कैसी होगी नई व्यवस्था

इस नई व्यवस्था के अनुसार आप देशभर में एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।आधार कार्ड की तर्ज पर हर एक राशन कार्ड को एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर दिया जायेगा जिससे फर्जी राशन कार्ड बनाना काफी मुश्किल हो जायेगा।इसके साथ ही सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी जिसमें एक ऑनलाइन एकीकृत (इंटेग्रेटेड) सिस्टम बनाया जायेगा। इस सिस्टम में राशन कार्ड का डेटा स्टोर होगाइसके बन जाने के बाद अगर देश में कहीं भी कोई अगर फर्जी राशन कार्ड बनवाने की कोशिश करेगा तो इस सिस्टम के जरिये से पता चल जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →