एकदिवसीय धरना का भोजपुर जिला मुख्यालय पर आयोजन –भोजपुर

भोजपुर–पंसस के आह्वान पर राज्यव्यापी एकदिवसीय धरना में आज भोजपुर जिला मुख्यालय पर भी धरना-प्रदर्शन किया गया.जिला अधिकारी को 11सूत्री मांगों का ज्ञापन पंसस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश बाबा के नेतृत्व में दिया गया. बाबा ने कहा की सरकार सरपंच के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरपंचों को अभी तक अधिकार नहीं दिया गया.वही पंसस के प्रदेश सचिव आर के सेठी ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा की चुनाव के समय पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा दिया गया बयान जमीनी हकीकत बनाया जाए. माननीय मुखमंत्री नीतीश जी द्वारा 13/12/13को बिहार विधान मंडल के दोनो सदनो में एवं 22 जुलाई 2016 को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिये गय वक्तब्यो तथा डी जी पी श्री अभयानंद द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापन 3/– 02/01/12, पंचायती राजमंत्री डॉ भीम सिंह के उपस्थिति में 19 अगस्त 2013 की वार्ता एवं निर्गत आदेश निर्देशों का 9 वर्ष तक अनुपालन नहीं किया जा सका.

एमएलसी में वोट देने का अधिकार आज तक नही दिया गया. सरकार विधायकों एवं मंत्रियो की तरह हमें भी वेतन,भत्ता,पेंशन,सुरक्षा, बीमा देना सुनिश्चित करे एवं ग्राम कचहरी को सर्वसुविधा संपन्न बनाया जाए.अगर हमे अधिकार नहीं दिया गया तो हम सब सामूहिक रूप से पटना गांधी मैदान में पूरे बिहार के सवा लाख सरपंच पंच उपसरपंच सामूहिक इस्तीफा देंगे.जिला मुख्यालय पर काफी संख्या में सरपंच पंच उपस्थित थे.सरपंच सुमित्रा कुअंर,शशि भूषण राय,बसंती देवी,राकेश कुमार सिंह,डिग्री साह, धनेश राय,राजू शर्मा, रामानंद तिवारी,मधु देवी, कमलेश देवी,बिनेश प्रशाद सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Ravi sharma

Learn More →