ईवीएम सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवान की मौत-कोण्डागाँव-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोण्डागाँव — लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये डियुटी में आये जवान की हार्टअटैक से मौत हो गयी है। मृतक जवान सीआरपीएफ 188 वीं बटालियन में पदस्थ था। जिसे ईवीएम की सुरक्षा के लिये जिला मुख्यालय स्थित पीजी स्ट्रांग रूम में तैनात किया गया था।

गौरतलब है कि देशभर में कल 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होने वाली है। इसी बीच स्ट्रांग रूम में तैनात जवान के साथ हुये इस हादसे ने सबको चौका दिया है। मिली जानकारी के अनुसार केम्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 188 बटालियन सी कंपनी के जवान बी सतीश कुमार पिता सत्यनारायण बुधवार को कोंडागांव के जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में तैनात था। बुधवार सुबह उसे सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। ड्यूटी पर तैनात साथी जवानों ने जब सतीश की तबियत बिगड़ती देखी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके घरवालों को सूचना भेज दिया है ।

Ravi sharma

Learn More →