इरादा और मर्यादा विकास के दो पहलू – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जालौन – विकास के लिये इरादा और मर्यादा जरूरी होती है। विकास की जिस धारा पर देश चल रहा है , उसके मूल में दो पहलू हैं। एक है इरादा और दूसरा है मर्यादा। हम देश के वर्तमान के लिये नई सुविधायें नहीं गढ़ रहे , बल्कि देश का भविष्य गढ़ रहे हैं। हम इक्कीसवीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर में जुटे हैं। विकास के लिये हमारा सेवाभाव ऐसा है कि हम समय की मर्यादा को टूटने नहीं देते। यूपी नये संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिये तैयार हो चुका है। यही सबका साथ और सबका विकास है। कोई पीछे ना छूटे और सब मिलकर काम करें इसी दिशा में डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। यूपी के छोटे-छोटे जिले हवाई सेवा से जुड़ें इसके लिये भी तेजी से काम किया जा रहा है। हमने काशी कॉरिडोर , दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा कर मर्यादा के तहत काम को पूरा कर रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो तीन-चार घंटे कम हुई ही है , लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। यह एक्सप्रेस-वे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा , बल्कि यह पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा। इसके लिये मैं सिएम योगी और उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तरप्रदेश दौरे पर जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस – वे को देश को समर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित करतें हुये कही। एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद पीएम ने स्थानीय बुंदेलखंडी भाषा में लोगों से इस एक्सप्रेस-वे की खूबियों का जिक्र के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने नये एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में बुंदेलखंड के सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने बुंदेली भाषा में संबोधन शुरू करते हुये कहा- वेदव्यास की जन्मस्थली बुंदेलखंड , हमारी बाईसा लक्ष्मीबाई की धरती पे बेर-बेर आबे को अवसर मिलो , हमें बहुतइ प्रसन्नता भई। बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिये हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। हर घर तक पाईप से पानी पहुंचाने के लिये हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किये जहां के खून में भारत भक्ति बहती है , जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है, उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का उपहार देते हुये उत्तरप्रदेश का सांसद होने के नाते मुझे बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने यूपी में डबल इंजन सरकार का फायदा गिनाते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज यूपी जिस तरह आधुनिक हो रहा है , ये अभूतपूर्व है। जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में चालीस साल लगे , उसे पूरा कराया। जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट तीस साल से बंद बड़ा था , उसे चालू कराया गया। जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था। जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री , सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी। उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में बारह साल लगे , यह डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हम समय की मर्यादा का पालन कैसे करते हैं , इसके अनगिनत उदाहरण यूपी में ही है। उन्होंने कहा कि काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरु किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया। गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ। पीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी इसी का उदाहरण है। इसका काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था , लेकिन ये सात-आठ महीने पहले ही सेवा के लिये तैयार है। पीएम मोदी ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि बुंदेलखंड के हर जिले में भी पचहत्तर अमृत सरोवर बनाये जायेंगे। ये जल सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिये बहुत बड़ा काम है। उन्होंने बताया कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के लिये हजारों करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं , इससे बुंदेलखंड के बहुत बड़े हिस्से का जीवन बदलने वाला है। आजादी के पचहत्तरवें वर्ष के अवसर पर हमने देश में अमृत सरोवरों के निर्माण का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुये कहा कि पहले की सरकार के समय यूपी में हर साल औसतन पचास किमी रेललाईन का दोहरीकरण होता था , आज औसतन दो सौ किमी रेललाईन का दोहरीकरण हो रहा है। वर्ष 2014 से पहले यूपी में सिर्फ 11,000 कॉमन सर्विस सेंटर थे , आज यूपी में 1.30 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं। एक समय में यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे , आज यूपी में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं और 14 नये मेडिकल कॉलेज में काम चल रहा है। पीएम मोदी ने एक बार फिर पूर्व की सरकार के कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुये कहा कि वर्षों से मैं यहां आता रहा हूं। मैंने हमेशा देखा कि अगर यूपी में दो महत्वपूर्ण चीजें जोड़ दी जाये तो उत्तरप्रदेश चुनौतियों को चुनौती देने की बहुत बड़ी ताकत के साथ खड़ा हो जायेगा। यहां का पहला मुद्दा था , यहां की खराब कानून व्यवस्था। पहले यहां क्या हाल था , ये आप जानते हैं। दूसरा हर प्रकार से खराब कनेक्टिविटी। केंद्र और यूपी की योगी सरकार ने दोनों मुद्दों को हल करने का प्रयास किया है। कानून व्यवस्था पर सीएम योगी लगातार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिये बगैर मुफ्त की घोषणा करने वाले राजनीतिक दलों पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिये बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। पीएम ने कहा कि रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिये नये एक्सप्रेस-वे , नये एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनायेंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है , रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है। पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का शॉर्टकट नहीं अपना रही , बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है।

विकास की धुरी बनेगा एक्सप्रेसवे – सीएम योगी
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पीएम मोदी से पहले जनसभा को संबोधित करते हुये सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बुंदेलखंड के लिये ऐतिहासिक दिन है। एक्सप्रेस वे यूपी और बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को नया आयाम प्रदान करेगा। पूरी दुनियां 28 महीने से कोरोना की मार झेल रही थी , लेकिन इसी बीच एक्सप्रेसवे का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया है।रिकॉर्ड समय और अनुमानित लागत से कम खर्च में बने इस एक्सप्रेसवे से ना सिर्फ बुंदेलखंड के लोगों को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने में सहूलियत होगी , बल्कि औद्योगिक विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा। इससे बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। अब बुंदेलखंड को लोगों को गरिमा और गौरव का एहसास करायेगा। युवाओं को रोजगार तो वहीं व्यापारियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुंदेलखंड को एक्सप्रेस – वे सौगात देने कानपुर पहुंचे , जहां सीएम योगी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी जालौन के लिये हेलीकॉप्टर से रवाना हुये। पीएम ने यहां मंच में विराजमान होने से पहले बुंदेलखंड की कलाओं की प्रदर्शनी देखी। बालू और रंगो आदि से बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी सराहना की। उनके मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम में मौजूद भीड़ मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारों का उद्घोष करने लगी और लोगों में उल्लास देखने को मिला। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय संस्कृति से देश-दुनियां को परिचित कराया। ‘हम स्वागत करते सौ-सौ बार , फूलों से सरकार’ गीत के जरिये पीएम मोदी का बुंदेलखंड की धरती पर स्वागत किया गया। वहीं भीड़ के बीच मयूर नृत्य और बुंदेलखंडी नृत्य को पेश कर खुशी व्यक्त की गई। इसके बाद पीएम ने बटन दबाकर 14,850 करोड़ रुपये से निर्मित 296 किलोमीटर लम्बी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित करते हुये इसे बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के अगल-बगल औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। भंडारण गृह स्थापित होंगे और कोल्डस्टोरेज बनाये जायेंगे। पीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन स्थल पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी , डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद भी मौजूद रहे।

Ravi sharma

Learn More →