इतिहास में आज दिल्ली सबसे गर्म दिन रहा,पारा 48 डिग्री पहुँचा-नईदिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इतिहास में आज गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये । 48 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 10 जून 2019 का दिन दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा । इससे पहले कल नौ जून 2014 को पालम में सबसे ज्यादा 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था ।
भारत मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार पालम वेधशाला में आज दिल्ली के इतिहास में सबसे अधिक तापमान, 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । श्रीवास्तव के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में आज के लिये अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यदि किसी क्षेत्र में तापमान लगातार दो दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहे तो वहां लू की स्थिति घोषित कर दी जाती है।

Ravi sharma

Learn More →