इंसेफेलाइटीस का कहर जारी,केन्द्रींय स्वास्थ मंत्री मुजफ्फरपुर मे-

पटना-बिहार के कई जिलों में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि AES का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक 35 बच्चों की जान जा चुकी है जबकि कुछ निजी चैनलो के अनुसार अनुसार अब तक इससे 48 बच्चों की मौत हो चुकी है. और ऐसे मे इस मामले मे राज्य प्रशासन की नाकामी साबित हो रही है.ऐसे में केन्द्र सरकार एक्शन मे है.आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.
जबकि आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे भी AES के प्रकोप से उत्पन्न हालात का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.बहरहाल इंसेफेंलाइटीस के कहर से बच्चे काल के गाल मे समा रहे है.हालांकी चिकीत्सकों की टीम इसका समुचित ईलाज ढुंढने मे लगी है.

रिपोर्ट-मनीष तिवारी

Ravi sharma

Learn More →