इंग्लैंड ने दिया 338 रनों का लक्ष्य

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड — विश्वकप क्रिकेट के 38वें मैच में आज भारत और इंग्लैंड का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीते दो मैचों में रन चेस करने में टीम की सफलता को देखते हुये पहले फिल्डिंग करने पर भी संतोष जताया।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने बेयरस्टो के 111 रन, जेसन रॉय के 66 रन और बेन स्टोक्स की धमाकेदार 79 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. भारत की तरफ से शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं, बुमराह ने 10 ओवर में 1 विकेट लेकर 44 रन दिए. बता दें कि भारत ने अभी तक 288 से ज्यादा का स्कोर वर्ल्ड कप में चेज नहीं कर पाया है।

Ravi sharma

Learn More →