आयुष आयुर्विज्ञान एवं अस्पताल संस्थान राज्य के सभी होमियोपैथिक चिकित्सकों एवं दुकानदारों के साथ-डॉ० रौशन पाण्डेय

पटना-आजकल मधनिषेध विभाग द्वारा होमियोपैथिक दुकानदारों एवम चिकित्सकों को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है,जिसके वजह से राज्य के चिकित्सको और दुकानदारों मे राज्य सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमे दवाओं को पोटेंटाइज करके इसके अर्क को तैयार किया जाता है. होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा राज्य के गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के लिए सुगम एवम सरल तथा सस्ते दर पे इलाज मिलता है.

जिसको टारगेट कर परेशान करना कहीं से भी उचित नहीं है.उक्त बातें आयुष आयुर्विज्ञान अनुसंधान एवं अस्पताल संस्थान के कार्यकारी निर्देशक डॉ० रौशन पाण्डेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कही ,साथ ही डॉ० रौशन पाण्डेय ने बताया कि राज्य के चिकित्सको एवं दुकानदारों की परेशानियों को देखते हुए आयुष आयुर्विज्ञान अनुसंधान एवं अस्पताल संस्था द्वारा संस्था के संरक्षक वरीय चिकित्सक डॉ० बी० के० तिवारी के नेतृत्व में एक निगरानी कमिटी का निर्माण किया गया है.

इस कामिटी ने विगत 14 दिसंबर को माननीय स्वास्थ मंत्री ,एवं बिहार राज्य आयुष समिति के निदेशक से मिलकर राज्य के चिकित्सकों एवं होमियोपैथिक दुकानदारों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें स्वास्थ मंत्री एवं राज्य आयुष समिति द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए हमारी निगरानी कमिटी को ये आश्वासन दिया कि आगे से किसी भी होमियोपैथिक चिकित्सक एवं दुकानदारों पर कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होगी.संस्था के संरक्षक डॉ० बी के तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था की कमिटी राज्य के चिकित्सको एवं दुकानदारों के प्रति वफादार है,किसी भी होमियोपैथिक चिकित्सक या दुकानदार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है तो वे तुरंत हमारे संस्था को सूचना दे सकते है.संस्था के निदेशक डॉ० उमाशंकर तिवारी ने कहा कि बहुत ही जल्द हमारे संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.

कार्यकारी निदेशक डॉ० रौशन पाण्डेय ने कहा कि हमारी संस्था लोगो के स्वास्थ के साथ-साथ राज्य के चिकित्सको एव दुकानदारों के प्रति सजग है.हमारी संस्था पूरे राज्य में मेंबरशिप कार्यक्रम भी चला रही है साथ ही राज्य के साथ साथ देश के प्रत्येक हिस्से मे आयुष के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए संस्थान के प्रिंसिपल डॉ० अश्विनी राय के नेतृत्व में अभियान चला रही है.इस कार्यक्रम में कई राज्यों से चिकित्सक जुड़े हुए है.आयुष आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान एवं अस्पताल संस्थान देश और राज्य का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आयुष विधा के सभी चिकित्सक मरीजों को अपनी सेवा दे रहे है.

Ravi sharma

Learn More →