आज मुख्यमंत्री करेंगे हरियाली यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ,पटना-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत आज से होने जा रही है। जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली और छपरा में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हाजीपुर के देसरी प्रखंड स्थित सेंटर फॉर फ्रूट और जल संचयन योजना का अवलोकन भी करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। यह यात्रा तीन चरणों में संपन्न हो चुका है। और आज चौथे चरण के शुरुआत में मुख्यमंत्री हाजीपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में छपरा में सारण प्रमंडल के सभी जिलों की समीक्षा बैठक लेंगे। सारण जिले के एकमा प्रखंड की परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर में किसानों की ओर से किये गये तालाब निर्माण और मत्स्य पालन के अलावा जल संचयन और कृषि के कार्यों की प्रदर्शनी भी देखेंगे।
इस यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री 23 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी जबकि 24 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में जल-जीवन-हरियाली यात्रा करेंगे। मुजफ्फरपुर में शाम को ही शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

Ravi sharma

Learn More →