आज प्रधानमंत्री सात राज्य के मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

नई दिल्ली — देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र , आंध्रप्रदेश , कर्नाटक , उत्तरप्रदेश , तमिलनाडु , दिल्ली , पंजाब सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। दरअसल देश में कोरोना से अधिकांश मामले इन्हीं राज्यों से आ रहे हैं प्रधानमंत्री इन सात राज्यों पर विशेष रूप से फोकस कर रहे हैं। पीएम मोदी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के जरिये अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन और कोविड हेल्थकेयर सुविधाओं के बारे में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। उनकी जरूरतों को जानेंगे और आगे का एक्शन प्लान भी बतायेंगे। गौरतलब है कि कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी नियमित रूप से मीटिंग करते रहे हैं। पिछली मीटिंग 11 अगस्त को हुई थी जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुये थे।

Ravi sharma

Learn More →