आज क्रिकेट सेमीफाइनल मैच की ताजा स्थिति

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड — आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। यहां से अगर बारिश रुकती है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है तो भारत को डीएलएस के मुताबिक 46 ओवर में 237 रनों का टारगेट मिलेगा। अगर बारिश कुछ और देर से रुकती है तो भारतीय पारी के ओवर कम कर दिये जायेंगे और डीएलएस के मुताबिक भारत को 20 ओवर में 148 रनों का टारगेट मिलेगा । लेकिन इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिये एक रिजर्व डे भी रखा गया है। हालांकि ये अंतिम उपाय होगा। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 211 था। रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाये।

Ravi sharma

Learn More →