आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का होगा मुकाबला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड — क्रिकेट विश्वकप में आज दो मैच होंगे । पहला भारत और पाकिस्तान का लीड्स में और दूसरा मैनचेस्टर में आस्ट्रेलिया और दक्षिणअफ्रीका का मैच होगा। आस्ट्रेलिया और दक्षिणअफ्रीका दोनों टीमों के बीच अब तक 99 वनडे खेले जा चुके हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया को 48 और दक्षिण अफ्रीका को 47 मैच में जीत मिली जिसके तीन मैच में टाई रहे वहीं एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच आज का मैच 100 वाँ वनडे होगा। इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच हुये जिसमें ऑस्ट्रेलिया एक जीता और एक मुकाबला टाई रहा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में छठी बार आमने-सामने होंगी। अब तक हुये पाँच मैच में ऑस्ट्रेलिया तीन मैच जीता वहीं दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ एक जीत मिली और एक मैच टाई रहा ।

दोनों देशों की टीमें

दक्षिण अफ्रीका — फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस।

ऑस्ट्रेलिया — एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Ravi sharma

Learn More →