आजादी तभी साकार होगा जब आत्मनिर्भर भारत बनेगा – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कानपुर – आज कानपुर के लिये दोहरी खुशी का दिन है। एक तो कानपुर को मेट्रो मिल रही है और दूसरा आईआईटी कानपुर से आप जैसे होनहार युवा मिल रहे हैं। आज जिन छात्रों को सम्मान मिला है उन्हें भी बहुत बहुत बधाई। आप आज जहां पहुंचे हैं , जो योग्यता हासिल की है उसके पीछे आपके माता-पिता , टीचर्स , प्रोफेसर जैसे अनगिनत लोग होते हैं। उन सबकी बहुत मेहनत रही है , कुछ ना कुछ योगदान रहा है। मेरी बातों में आपको अधीरता नजर आ रही होगी लेकिन मैं चाहता हूं कि आप भी इसी तरह आत्मनिर्भर भारत के लिये अधीर बनें। आजादी पूर्ण तभी साकार होगा जब आत्मनिर्भर भारत बनेगा , इसके लिये छात्रों को अपने भीतर अधीरता लानी होगी।यदि हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे तो हमारा देश अपने लक्ष्य कैसे पूरे करेगा ? आज से शुरू हुई यात्रा में आपको सहूलियत के लिये शॉर्टकट भी बहुत लोग बतायेंगे। लेकिन मेरी सलाह यही होगी कि आप कंफर्ट मत चुनना , चुनौती जरूर चुनना। क्योंकि आप चाहें या ना चाहें , जीवन में चुनौतियां आनी ही हैं। जो लोग उनसे भागते हैं वो उनका शिकार बन जाते हैं।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आईआईटी के 54 वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुये कही। पीएम ने छात्रों से कहा आजादी से अब तक देश बहुत समय गंवा चुका है , दो पीढ़ियां निकल गईं , अब हमें एक पल भी नहीं गंवाना है। पीएम ने कहा कि आपने जब आईंआईटी कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं , तब और अब में , आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे। यहां आने से पहले एक Fear of Unknown होगा , एक Query of Unknown होगी। लेकिन अब Fear of Unknown नहीं है , अब पूरी दुनियां को Explore करने का हौसला है। अब Query of Unknown नहीं है , अब Quest for the best है, पूरी दुनियां पर छा जाने का सपना है। कानपुर के इतिहास पर नजर डालते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक , नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक। जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की , उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं।पीएम ने कहा मेरा भरोसा है कि आप ऐसा कर सकते हैं। आपको ही करना है और आप ही करेंगे , ये अनंत संभावनायें आपके लिये हैं आप ही इसे संभव करेंगे। आप ये भलीभांति जानते हैं कि बीते वर्षों में किस तरह देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये देश ने कैसा काम किया है जिससे आपका काम आसान हो। देश युवाओं के लिये तमाम योजनाओं के जरिये रास्ते बना रहा है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारा जा रहा है। आज हमारे पास 75 से अधिक यूनिकॉर्न्स हैं , 50 हजार से ज्यादा स्टार्टअप है। आज भारत दुनियां का स्टार्टअप हब बनकर उभरा है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनियां के कई देशों को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर का यूनिकॉर्न बन गया है। जो आईआईटी को जानता है जो यहां के टैलेंट को जानता है , वो जानता है कि ये कुछ भी करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार हर तरह से आपके साथ है। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी जवाबदेही के साथ यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिये काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हें पूरा करना जानती है. कौन सोच सकता था कि यूपी में बिजली के उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन तक में सुधार हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दौर , ये इक्कीसवीं सदी , पूरी तरह प्रौद्योगिकी संचालित है। इस दशक में भी तकनीकी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है। अब बिना तकनीक के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा। ये जीवन और तकनीक की स्पर्धा का युग है और मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे। प्रधानमंत्री ने अंत में छात्रों को उनके करियर में सफल होने की शुभकामना देते हुये अपने भाषण को खत्म किया। वहीं दीक्षांत समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुये कहा कि गुणवत्ता परख तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में हमारे तकनीकी संस्थाओं का अहम योगदान है। इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में इन संस्थाओं ने बड़ी भूमिका अदा की है। इसी की बदौलत यूपी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आईआईटी कानपुर , आईआईटी बीएचयू , आईआईएम लखनऊ ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काफी सराहनीय काम किये हैं। डिफेंस कॉरीडोर हो या सूचना प्रौद्योगिकी , गैर सूचना प्रौद्योगिकी , कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इन संस्थाओं ने प्रदेश को आगे बढ़ाया है। सीएम योगी ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति ने कानपुर के औद्योगिक विरासत को छीन लिया था। दीवारों से निकलने वाले नोट गवाह है कि प्रदेश का पैसा कहां जा रहा था। मेट्रो की शुरुआत के साथ ही अब सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

हर परियोजना को समय पर पूरा करने का प्रयास – पीएम मोदी
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
कानपुर को सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती कानपुर को नमन करते हुये कानपुर को ऊर्जावान नेतृत्व देने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। इसके बाद उन्होंने कनपुरिया अंदाज में कानपुर वालों की प्रशंसा करते हुये कहा कि ये कानपुर ही है जहां ऐसा कोई नहीं जिसे दुलार ना मिला हो। उन्होंने कानपुर के प्रसिद्ध जुमले झाड़े रहो कलक्टरगंज का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा आज देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट , एक्सप्रेसवे , फ्रेट कॉरिडोर का हब , डिफेंस कॉरिडोर भी यूपी में बन रहा है। इसलिये आज यूपी के लोग कह रहे हैं कि फर्क साफ है। हम किसी लक्ष्य को पाने के लिये हम दिन-रात एक कर देते हैं। हमारी सरकार में कार्य शुरू हुआ और हम ही लोकार्पण कर रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे , दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काम भी हमारी सरकार में शुरू हुआ और पूरा हुआ। यानि पूरब हो या पश्चिम यूपी में हर परियोजना को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। समय पर पूरा होने से पैसे का सही इस्तेमाल होता है। देश के लोगों को इसका लाभ मिलता है। पीएम ने कहा पहले की सरकारों ने यूपी में अपराध का राज कायम किया लेकिन योगी आये तो उन्होंने यूपी में कानून का राज स्थापित किया जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा यूपी में भ्रष्टाचार का इत्र जो उन लोगों ने छिड़क रखा था। वह सब अब बाहर आ गया है। इसी वजह से अब ये लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। कोई क्रेडिट लेने तक नहीं आ रहा है। नोटों का जो पहाड़ जो पूरे देश ने देखा वही उनकी उपलब्धि है और यही उनकी सच्चाई है। यूपी के लोग सब देख रहे हैं , इसलिये अब जनता विकास के साथ है। विकास करने वालों के साथ है।आज उत्तरप्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है , वह बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है , उसकी भरपाई में जुटी है। हम डबल स्पीड में काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा यूपी में पहले सरकार चलाने वालों ने समय की अहमियत नहीं समझी। उनकी प्राथमिकता यूपी के विकास के लिये नहीं ना लोगों के लिये थी। आज यूपी में डबल इंजन की सरकार बीते समय के पिछड़ेपन को दूर कर रही है। इसलिये यहां की जनता अब कह रही है फर्क साफ दिख रहा है , ये फर्क काम करने का तरीका है। पूरब हो या पश्चिम , हर जगह समय पर काम हो रहा है। उल्लेखनीय है कि कानपुर में मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही यह शहर यूपी में पांचवां मेट्रो शहर बन गया। नोएडा , ग्रेटर नोएडा , गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन पहले से चल रही है। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी , कानपुर के प्रभारी एवं डिप्टी सीएम केशव मौर्य , कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मंच पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के लिये कानपुर पहुंचे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां विमानतल पर उनका स्वागत किया। खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका इसलिये प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट से आईआईटी के लिये सड़क मार्ग से रवाना हुये। यहां पहुंचकर पीएम मोदी दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। यहां पीएम ने पांच मेधावियों को पदक दिया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होना था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ सकीं।समारोह में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र अभ्युदय पांडेय को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, केमिकल इंजीनियरिंग-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की वसुंधरा राकेश को डायरेक्टर गोल्ड मेडल (4 साल-यूजी प्रोग्राम), इंजीनियरिंग कर रही निवेदिता को डायरेक्टर गोल्ड मेडल (पांच वर्षीय यूजी प्रोग्राम), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के यश माहेश्वरी को रतन स्वरूप स्मृति पुरस्कार और प्रियंका भारती को डॉ. शंकरदयाल शर्मा मेडल से सम्मानित किया गया। यहां कुल 1723 विद्यार्थियों को डिग्रियां मिली , 80 पुरस्कार व मेडल दिये गये और 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार दिया गया। तीन विभूतियों प्रो. रोहिणी एम गोडबोले , सेनापथी क्रिस गोपालकृष्णन और पं. अजोय चक्रवर्ती को मानद उपाधि दी गई।
पीएम मोदी आईआईटी के दीक्षांत समोराह में शामिल होकर विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सीएम योगी और हरदीप पुरी के साथ आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की। गीता नगर स्टेशन से उतर कर यहां से प्रधानमंत्री रैली स्थल निराला नगर सड़क मार्ग से रवाना हुये। इसके बाद निराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा में रिमोट का बटन दबाकर 12600 करोड़ की परियोजना कानपुर मेट्रो एवं मल्टीप्रोडेक्ट पाइपलाइन का लोकार्पण किया। मेट्रो की सौगात देने और जनसभा को संबोधित करने के बाद जनसभा स्थल से सड़क मार्ग से चकेरी पहुंचे। खराब मौसम होने की वजह से वे सड़क मार्ग से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे फिर वहां से वे दिल्ली रवाना हो गये। प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा का पूरा प्लान बनाकर तीनों कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे। पीएम के दौरे के मद्देनजर नंदलाल चौराहा से सचान गेस्ट हाउस चौराहा तक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। सुबह नौ बजे से लेकर सभी कार्यक्रमों की समाप्ति तक डायवर्जन लागू था।

Ravi sharma

Learn More →