आगजनी में मृतकों के परिजनों को दस लाख और घायलों को एक लाख देगी दिल्ली सरकार-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — दिल्ली के रानी झांसी रोड में आज सुबह भीषण आग लगने से समाचार लिखे जाने तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जिसमें 56 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके साथ ही घायलों का ईलाज भी राज्य सरकार करवायेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। घटनास्थल पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन दिल्ली का सबसे बड़ा ऑपरेशन है क्योंकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंँच पायी है।

Ravi sharma

Learn More →