आइफा अवार्ड्स का दो दिवसीय आयोजन 20 मई से आबू धाबी में

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
आबू धाबी ( संयुक्त अमीरात) – भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार का बाईसवां संस्करण 20 और 21 मई 2022 को अरब संयुक्त अमीरात के अबू धाबी स्थित यस आइसलैंड में आयोजित किया जायेगा। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से बंद रहे आईफा अवार्ड समारोह का यह कार्यक्रम संस्कृति और पर्यटन विभाग – अबू धाबी (डीसीटी) के सहयोग से यस आइलैंड में किया जा रहा है। भारतीय सिनेमा के इस उत्सव में बॉलीवुड मेगास्टार कार्तिक आर्यन , सारा अली खान , वरुण धवन , अनन्या पांडे , दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शाम को और रंगीन बनायेंगे। वहीं इस भव्य वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान , रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे। आईफा के आयोजकों ने घोषणा की है कि आईफा वीकेंड को लेजर बुक न्यूज द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा , जो आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर ईज़ माई ट्रिप के साथ सबसे तेज़ी से बढ़ता समाचार मंच है। यह भारत के प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स में से एक है। इस समारोह के आयोजक आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू कर चुके हैं। दुनियां भर से इस समारोह में शामिल होने के लिये लोगhttps://www.etihadarena.ae/en/box-office पर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप यस आइलैंड की वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस समारोह में शामिल होने की कीमत 110 , 220 , 330 , 440 , 550 , 1000 और 1350 एईडी तय की गई है। गौरतलब है कि दुनियां भर में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ आईफा को आज ना केवल विश्व स्तर पर प्रसारित और स्ट्रीम किये जाने वाले कार्यक्रम के रूप में पहचाना जाता है , बल्कि यह अपने आप में एक मंच है जिसे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव के रूप में जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) का आयोजन हर साल अलग-अलग जगह होता है , इसमें पूरा बॉलीवुड हिस्सा लेता है। आइफा अवॉर्ड किसी भी फिल्मी सितारें के लिये बहुत मायने रखता है और स्टार्स से लेकर निर्देशक और कला जगत से जुड़े सभी लोग इसका इंतजार करते हैं।इस कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि मुझे आईफा मूवमेंट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है और मैं अपने व्यक्तिगत पसंदीदा जगह में से एक यस आइलैंड , अबू धाबी में 22वें संस्करण की मेजबानी करने के लिये उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि दुनियां भर के प्रशंसक हमारी तरह उत्साहित हैं और इस मेगा इवेंट के होने का इंतजार नहीं कर सकते , जो विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा का जश्न मनाता है। वहीं इस वैश्विक कार्यक्रम में परफार्मेंस करने वाले वरुण धवन ने कहा कि आईफा में परफॉर्म करना हमेशा एक बेहद खुशी की बात होती है। महामारी के दौरान हम सभी ने आईफा को याद किया और अब यह एक धमाके के साथ वापस आ गया है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में आईफा अवार्ड्स के 22वें संस्करण में इस इंडस्ट्री के रियूनियन के लिये उत्साहित हूं। इसी कड़ी में पहली बार आइफा के मंच पर परफार्म करने वाली दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि आईफा, भारतीय सिनेमा की विशाल पहुंच को रिप्रेजेंट करता है और भारतीय तटों से आगे पहुंचने वाला एक मेजर इंटरनेशनल इवेंट के रूप में देखा जाता है। आईफा ने वास्तव में भारतीय सिनेमा की दुनियां को शानदार शिखर तक पहुंचाया और इसे मौजूदा और नये दर्शक दिये हैं। मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और अबू धाबी के यास आइलैंड में होने वाले 22वें एडिशन के लिये अपनी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इन अवॉर्ड के साथ आने वाली ग्लिट्ज और ग्लैमर बहुत अकल्पनीय है। दर्शकों और मेरे प्रसंशको के लिये परफॉर्म करना निश्चित रूप से मेरे लिये बहुत सम्मान की बात है। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह पहली बार होगा जब मैं किसी अवॉर्ड शो में परफॉर्म कर रही हूं।

Ravi sharma

Learn More →