अवैध शराब की तस्करी के बन रहे नये रास्ते,दुध और दारू की अजीब दोस्ती-

जमुई-सरकार की शराबबंदी की तमाम कोशिशों के बावजुद सुबे मे शराब की तस्करी बदस्तुर जारी है.अवैध शराब की तस्करी के लिए रोज नये तरीके इजाद किये जा रहे है.ताजा मामले मे जमुई में एक नया तरीका सामने आया है.दरअसल सुधा डेयरी लिखे एक वाहन से दुध की जगह जिस वाहन से दूध की शराब जब्त की गई है.मामला ये है की जमुई में उत्पाद विभाग ने बिहार सरकार द्वारा पोषित सुधा डेयरी लिखे हुए एक वाहन को जब्त किया जिसमें तहखाना बनाकर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी.


जमुई जिले के खैरा इलाके के कैराकादों के पास नेशनल हाईवे से एक बोलेरो पिक अप वाहन को बरामद किया गया.पिक अप पर सुधा डेयरी लिखा था और उसमें ऊपर और नीचे,दोनों तरफ बॉक्स बनाकर विदेशी शराब की बोतलें रखी हुई थीं. तहखाने में छिपाकर शराब की यह खेप झारखंड के गिरिडीह से मुजफ्फरपुर जा रहा थी.इस दौरान वाहन चालक विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.बहरहाल पुलिस मामले की पुरी जांच कर रही है.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →