अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षामंत्री आज पहुँचे दिल्ली-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
नई दिल्ली –चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव की स्थिति और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच भारत और अमेरिका के बीच अहम बैठक में शामिल होने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षामंत्री मार्क एस्पर आज नई दिल्ली पहुंँच चुके हैं।यहाँ पहुँचने पर विदेश मंत्री एस० जयशंकर एवं रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने उनकी मेजबानी की।कल हैदराबाद हाऊस में दोनो अमिरिकी मंत्री के विदेश मंत्री एस० जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच ये पहला मौका है जब अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्री एक साथ किसी मुल्क के दौरे पर आ रहे हैं. ये बातचीत इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं। ये दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का तीसरा साल है। इसकी शुरुआत 2018 में नई दिल्ली में ही हुई थी। दूसरे दौर की बातचीत 2019 वॉशिंगटन में हुई थी।

Ravi sharma

Learn More →