अब 28 को होगी अंतागढ़ मामले की वॉईस सैंपल पर सुनवाई-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — अंतागढ़ मामले में वॉईस सैंपल को लेकर अदालती आदेश की तारीख 28 अगस्त तक के लिये बढ़ा दी गयी है। डॉ पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार की ओर से अधिवक्ताओं ने कोर्ट को 91 के तहत नोटिस दिया है। जिसमें अधिवक्ताओ ने माँग रखी है कि उन्हे डिवाइस पेन ड्राईव्ह के मूल होने का प्रमाण पत्र दिया जाये। राज्य सरकार की ओर से मौजुद अधिवक्ता सौरभ गुप्ता ने इस आवेदन का पुरज़ोर विरोध किया। राज्य की ओर से सौरभ गुप्ता ने अमित जोगी और अजित जोगी के द्वारा नोटिस नही लिये जाने पर गंभीर आपत्ति दर्ज करायी है। पुलिस ने जोगी को लेकर पंचनामा समेत वे अभिलेख प्रस्तुत किये जो कि यह प्रमाणित करते हैं कि पुलिस ने उन तक समंस पहुँचाया था।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सुनवाई के लिये 28 अगस्त की तारीख दी है। अब 28 अगस्त को ही अदालत अजित जोगी और अमित जोगी को लेकर राज्य सरकार द्वारा पेश अभिलेखों पर फैसला दे सकती है।

Ravi sharma

Learn More →