अब बनेगा “एक देश-एक ड्राइविंग लाइसेंस”-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — भारत सरकार जल्द ही पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिये नयी मानकीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। यानी कि पूरे भारत में ड्राइविंग लाइसेंस का प्रारूप , फ़ॉन्ट और लेआउट एक जैसे ही होंगे. जैसे पासपोर्ट या पैन कार्ड के लिए प्रयोग किया जाता है। भारत के सभी राज्यों में सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जायेंगे। यह पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये एक मानक प्रारूप है, इससे नकली और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस को भी रोका जा सकेगा। वर्तमान में विभिन्न राज्यों के आरटीओ द्वारा जारी किये गये ड्राइविंग लाइसेंस अलग अलग होते हैं। जिससे ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और मोटर वाहन विभागों जैसे प्रवर्तन एजेंसियों के लिये नियमित जांच के दौरान उन्हें सत्यापित करना मुश्किल हो जाता है। एक देश , एक ड्राइविंग लाइसेंस बनने से सबका काम आसान होगा ।

Ravi sharma

Learn More →