अपराध के सुलगते अंगारों के बीच प्यार के कोपलों कि कहानी है”गैग्सं ऑफ बिहार”-

अपराध की काली दुनिया के बीच अटूट प्रेम की कहानी है “गैंग्स ऑफ़ बिहार”

बिहार के अपराध और आपराधिक गिरोहों कि सच्ची कहानी मे दिखेंगे मुकेश तिवारी,अखिलेंद्र मिश्रा जैसे अभीनेता

बिहार कि फिजाओं मे अपराध, बाहुबल और राजनीति का ऐसा गठजोड़ रहा है जिसपर हमेशा से फिल्मकारो कि नजर रही है.अक्सर यहाँ के बाहुबली,उनके आपराधिक गिरोहों कि चर्चा होती रहती है.अपराध कि अंधेरी दुनिया के ये बेताज बादशाह और उनके गिरोह हमेशा पुलिस और सरकार के लिए चैलेंज बनते रहते हैं.ऐसे ही अपराध कि अंधेरी दुनिया के कुछ अनकहे किस्सों को लेखक निर्देशक कुमार नीरज अपनी अपकमिंग फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार” के जरिये पेश कर रहे है.

इस फिल्म से जुड़े कई लोग भी बिहार से हि जुड़े है इसीलिए इस फिल्म को एक रीयलिस्टिक सिनेमा माना जा सकता है.आपको बता दे कि “गैंग्स ऑफ़ बिहार ” के निर्देशक कुमार नीरज भी बिहार के वैशाली जिला के ही रहने वाले हैं,वही इस फिल्म को अपने संगीत से सजाने वाले अफरोज खान भी बिहार के जहानाबाद जिला से है.वहीं बिहार कि पत्रकारिता के जाने-माने चेहरे श्रीकांत प्रत्युष भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं.पिछले दिनों मुंबई स्थित लता मंगेश्कर स्टूडियो में फिल्म ” गैंग्स ऑफ़ बिहार” का म्यूज़िकल मुहूर्त किया गया.संगीतकार अफरोज खान ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम सिंगर मोहम्मद सलामत की आवाज में एक गीत रिकॉर्ड किया.निर्माता मोहम्मद शफीक सैफी और लेखक निर्देशक कुमार नीरज की यह फिल्म AAA एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म में मुकेश तिवारी,अखिलेंद्र मिश्रा,राजवीर सिंह,नाजनीन पटनी, श्रीकांत प्रत्युष,अंजलि अग्रवाल, मृत्युंजय कुशवाहा,धनंञ्जय सिंह, सुप्रिया,रचना सोनी और नवनीत कुमार नजर आयेंगे.आपको बता दे कि “गैंग्स ऑफ बिहार” की कहानी अपराध कि आग मे जलते बिहार को दिखाती है तो दूसरी तरफ प्रेम को परवान चढ़ाते दो प्रेमियों की दास्तान भी दिखाती है.फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है.उम्मीद है यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी.गौरतलब है कि निर्देशक कुमार नीरज कई टीवी सिरीयलों में बतौर डायरेक्टर काम कर चुके हैं और इस फिल्म को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं.

Ravi sharma

Learn More →