अनंत सिंह प्रकरण में भूमिहार ब्राम्हण एकता मंच फाउंडेशन ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला,आशुतोष कुमार ने कहा,अविलंब हो सीबीआई जांच वरना विरोध के अन्य विकल्पों पर विचार करेगा मंच-

पटना-मोकामा विधायक अनंत सिंह प्रकरण से भूमिहार ब्राह्मण समाज खासा खफा है.इसी क्रम मे अनंत सिंह पर हुये मुकदमे को पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताते हुए आज पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप न्याय यात्रा मे पहुंचे भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के सैकड़ो सदस्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एकत्रित हुए.

उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा की अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी का मुकदमा पूर्णत: राजनीति से प्रेरित पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है.उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी के दौरान, नीलम देवी जो अनंत सिंह की पत्नी है और मुंगेर लोकसभा सीट की पूर्व प्रत्याशी हैं उनके साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और अनंत सिंह के समर्थकों के साथ भी मारपीट की,मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि जब मैं उनसे मिला तो यह बात मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बताई.

वही भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अनंत सिंह के ऊपर की जा रही इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और अविलंब इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अगर अविलंब इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग पर विचार नहीं करती है तो आगामी 30 अगस्त को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के द्वितीय स्थापना दिवस एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के विरोध में बिहार बंदी सहित अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा.वही इस न्याय यात्रा मे भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष- आशुतोष कुमार,राष्ट्रीय महासचिव-ई• उत्तम शर्मा,
प्रदेश महासचिव-पुष्कर नारायण सिंह,
सदस्यता अभियान प्रभारी -संजीव नयन सिंह,
प्रदेश युवा अध्यक्ष-गोविंद सिंह,आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

फाइल फोटो

आपको बता दें की भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के द्वारा आज इस न्याय यात्रा और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय,शिवहर,पटना सहित सूबे के लगभग 25 जिलो मे किया गया.जिसमें भूमिहार एकता मंच फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सहित मंच के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Ravi sharma

Ravi sharma

Learn More →