अंतिम चरण के लिये आज प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेता लेंगे चुनावी सभा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का चुनाव प्रचार कल शाम से खत्म हो चुका है । इसके बाद अब जिन इलाकों में सातवें और अंतिम चरण में चुनाव होने हैं, वहां चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में चुनावी रैली करेंगे। इसके साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह बिहार की राजधानी पटना में रोडशो करेंगे। पटना साहिब सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने कांग्रेस की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा डटे है । झारखंड के गोड्डा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सभा करेंगी तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभायें लेंगे । इसी तरह बसपा प्रमुख मायावती बिहार के भभुआ और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान को गति देंगे । वे शाजापुर, धार और खरगौन में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभायें करेंगे । अखिलेश यादव आज गोरखपुर में दो जनसभायें करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →