पटना सिटी — पटना सिटी अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी कि अध्यक्षता में होली एवं रमजान पर्व को शांति पुर्ण ढंग से आयोजन एवं समापन को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। बैठक में तमाम बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।
होली एवं रमजान के मद्देनजर अनुमंडल में शांति समिति कि बैठक
