अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रांची – मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने औपचारिक रूप से अपने दूसरे कार्यकाल के लिये आज झारखंड के चौदहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रदेश के राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। झारखंड नये मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास और जनता के हित में काम करने का संकल्प लिया। झारखंड में यह पहला मौका है , जब पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली मौजूदा सरकार फिर से सत्ता में लौटी है।हेमंत सोरेने के शपथ ग्रहण समारोह में उनके पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनकी मां रूपी सोरेन भी मंच पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी , आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल , समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव , मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , शिवसेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे , जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती , तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन , कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार , बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे। शपथग्रहण समारोह में इन सबकी उपस्थिति ने गठबंधन की एकजुटता को प्रदर्शित किया। गौरतलब है कि प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिये 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिये 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी , जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुये थे। विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। इस विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39 हजार 791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी थी , वहीं 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इडिया ब्लॉक ने 56 सीटों के साथ झामुमो को जीत दिलाई है। जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं , जबकि उसके सहयोगियों ने 22 सीटें हासिल कीं। सहयोगियों में से कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं , आरजेडी ने चार और सीपीआई-एमएल ने दो सीटें जीतीं। झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने केवल 24 सीटें जीतीं। भाजपा ने 21 सीटें हासिल कीं , जबकि उसके सहयोगी आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जेडी-यू ने एक-एक सीट जीती। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक सीट जीती , जिसके प्रमुख जयराम कुमार महतो डुमरी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुये।
चौथी बार प्रदेश के सीएम बने हेमंत सोरेन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले नेता बन चुके है। इससे पहले उन्होंने 13 जुलाई 2013 को जेएमएम , कांग्रेस और राजद गठबंधन के समर्थन से बनी सरकार में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसंबर 2014 तक था। इसके बाद 29 दिसंबर 2019 को वे दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे। वहीं 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने 04 जुलाई को तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। अब वो चौथी बार शपथग्रहण करके झारखंड के चौदहवें मुख्यमंत्री सीएम बन गये हैं।