शिमला–हिमाचल प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 7722 पोलिंग स्टेशन स्थापित किये गये हैं.इसमें 367 संवेदनशील और 950 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने प्रदेश की राजधानी शिमला में पत्रकार वार्ता जारी करके निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के बारे में जानकारी दी । मुख्य निर्वावाचन अधिकारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल 7722 पोलिंग स्टेशन स्थापित किये गये हैं जहां सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे । इनमें 367 संवेदनशील और 950 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है. सुरक्षा व्यवस्था के लिये 12500 पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी जबकि 42 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां बुलायी गयी है । इसके अलावा इंटर स्टेट बॉर्डर 99 ऐसे स्थापित किये गये हैं जहाँ पर हर आने जाने वाले पर CCTV से नजर रखी जायेगी । इस वक्त कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 1337838 मतदाता हैं जिनमें 676131 पुरूष मतदाता और 661699 महिला मतदाता हैं । मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 1226268 मतदाता है जिनमें 619436 पुरुष मतदाता और 606829 महिला मतदाता हैं । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1309473 मतदाता हैं जिनमें 655072 पुरूष मतदाता और 654387 महिला मतदाता हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 1223290 मतदाता हैं जिसमें 633544 पुरूष मतदाता और 589712 महिला मतदाता हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 5159000 पंजीकृत मतदाता हैं । 29 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकता है जबकि 19 मई को वोटिंग होगी ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी