
हाजीपुर-हाजीपुर अस्पताल रोड मे सदर अस्पताल मे आग लगने कि सुचना है.सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने दवा वितरण काउंटर के नजदिक स्थित ट्रांसफार्मर के पास आग लगी है.अनुमान जताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट कि वजह से लगी है.अभी तक किसी बड़े नुकसान कि सुचना नही है.आग लगने के कारणो कि जांच हो रही है.आग पर काबु पाने का प्रयास जारी है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी
