हाजीपुर- बिहार के डीजीपी के लगातार थानों के औचक निरीक्षण और अपराध पर लगाम कसने के मंसुबे पर अपराधीयों के हौसले भारी पड़ रहे है. वैशाली जिले के हाजीपुर में महज 2-3 घंटे के अंदर अपराधीयों ने शहर के अलग-अलग जगहो पर दो युवकों को गोली मार दी.

घटनास्थल पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार पहले सुबह सदर थाना कें दीग्घी जेल गेट कें पास बाईक सवार अपराधीयों ने सत्तू,भुजा की दुकान चलाने वाले दीग्घी गाँव निवासी राजू पासवान की गोली मारकर हत्या कर दि.दुसरी घटना नगर थाने के कौनहारा घाट की है जहां अपराधियो ने सूरज मल्लिक नाम के व्यक्ति को गोली मार दी.जिसके बाद उसकी मौत हो गई.


बताया जाता है की मृत युवक कौनहारा घाट बिधुत शवदाहगृह मे कार्यरत था. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.घटना के बाद शहर का गाँधी चौक परिजनों के निशाने पर आ गया.आक्रोशित लोगो की भीड़ ने जमकर तोड़-फोड़ की और दर्जनो गाड़ीयों को क्षतिग्रस्त कर दिया.वही दिग्घी निवासी मृत युवक के परिजनों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. दोनो लाश अभी हाजीपुर सदर अस्पताल में हैं जहां लोगों की भीड़ जुटी हैं.पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.
Team Report