हाजीपुर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बिहार सहित पुरे देश मे कई कार्यक्रम आयोजित हुए.उसी क्रम मे हाजीपुर के टैगोर किड्स & हाई स्कूल में गांधी जी की 150 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विधालय के सभी छात्र छात्राओ सहित विधालय के सभी सदस्यो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.कार्यक्रम मे कई बुद्धीजीवी,समाजसेवी भी मौजुद रहे.कार्यक्रम मे मानवाधिकार के विचारक,चिंतक व मानवाधिकार टुडे के कार्यकारी संपादक डॉ० शशि भूषण कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसानों के मानवाधिकार के लिए लड़ा जानेवाला सबसे पहला महत्वपूर्ण आंदोलन( बिहार का पश्चिम चम्पारण आंदोलन) ने ही गांधी को पूरे भारतवर्ष में महात्मा बना दिया.
यह हम बिहारवासीयों के लिए गौरव की बात है.उन्होंने यह भी कहा कि गांधी हार-मांस के बने एक ऐसे महामानव थे जिसने अपनी अंतिम सांस तक केवल और केवल मानवाधिकार की लड़ाई ही लड़ी. 78 वर्ष की उम्र में उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया.इन्होंने पूरी जिंदगी अहिंसा के लिए लड़ा और उनका अंत हिंसा के साथ हो गया.
दूसरी ओर डॉ० कुमार ने यह भी कहा कि गांधी कोई वाद नहीं,सत्य को तलाशने की पद्धती है इन्हें किसी वादों में नहीं बांधा जा सकता है.वही कार्यक्रम मे अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार रखे और गांधी के विचारो से उपस्थित जनसमुह और बच्चो को अवगत कराया.