अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा — बिलासपुर की युवती कोरबा जिले के हसदेव पिकनिक स्पॉट झोराघाट में नहाते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से तेज बहाव में आकर डूब गयी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। कटघोरा पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोटा (बिलासपुर) क्षेत्र के ग्राम गनियारी निवासी किशोर कुमार पांडेय का कोरबा जिले के छुरी में ससुराल है। उनकी 22 वर्षीय बेटी आयुषी पांडेय कुछ दिन पहले अपने मामा गांव घूमने पहुँची थी। रविवार सुबह वह पड़ोसी साथियों के साथ हसदेव नदी स्थित पिकनिक स्पॉट झोराघाट नहाने गई थी। सभी पांच लोग हसदेव नदी में नहा रहे थे , तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस बीच आयुषी पानी के तेज बहाव में आ गयी और वह बहते हुये गहराई में चली गई। जिस पर आसपास नहा रहे लोगों की नजर पड़ते ही उन्होंने सक्रियता दिखाते हुये युवती को बाहर निकाला । लेकिन जब तक युवती को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मामले में कटघोरा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे लेकर गनियारी चले गये जहाँ अंतिम संस्कार किया गया ।